views
3 छात्रों का राज्य स्तर पर हुआ चयन
सीधा सवाल। बेगूं। 69 वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर की के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय की 3 छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। उप प्रधानाचार्य बनवारीलाल मीणा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से 16 खिलाड़ी 69 वीं जिला स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग में भाग लेने के लिए 22 सितंबर को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय सामरिया कलां लेने गए थे। शारीरिक शिक्षक डॉ कालू सिंह राव ने बताया की रा उ मा वि माधोपुर से 16 खिलाड़ियों में से 3 छात्रा ने 19 वर्ष की जिम्नास्टिक अक्रॉबेटीक त्रिओ में भाग लेकर गोल्ड मेडल के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, और 16 में से 5 छात्र खिलाड़ियों ने 17 वर्ष की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में भाग लेकर सिल्वर मेडल के साथ द्वितीय टीम चेम्पियनशिप प्राप्त की। इसी प्रकार 6 छात्रा खिलाड़ियों ने 19 वर्ष जिम्नास्टिक आर्टिस्टिक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिम्नास्टिक खेल में माधोपुर विद्यालय को तीन गोल्ड मेडल, सात सिल्वर मेडल और छः ब्रॉन्च मेडल प्राप्त हुए है। टीम प्रभारी रामफल डोरिया ने बताया कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज सिरोही में आयोजित होने वाली 69 वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय से नैना धाकड़, सोनाक्षी धाकड़ और माया जटिया का चयन हुआ है, जो अब चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस चयन से विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने खुशी जताई।