views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा के नेतृत्व एवं निर्देशन में एनएसएस एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत 2047 थीम पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने जोश और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। भाषणों में मुख्य रूप से सतत विकास, युवा सहभागिता, महिला सशक्तिकरण, किसानों की भूमिका, आर्थिक आत्मनिर्भरता, हरित ऊर्जा तथा समावेशी समाज जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। छात्राओं ने बताया कि इन क्षेत्रों में संतुलित और सतत प्रगति ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएगी।
इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ महावर ने कहा कि छात्र-छात्राएँ ही राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत हो रही विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
निर्णायकों ने प्रतिभागियों की भाषा, शैली, अभिव्यक्ति और प्रस्तुति के आधार पर मूल्यांकन किया। निर्णायक की भूमिका डॉ अंजू चौहान, डॉ गोपाल जाट एवं दिव्या चारण ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीनम बानू द्वितीय स्थान हर्षिता सुखवाल व तृतीय स्थान रिधिका भाटी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ.इरफान अहमद डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा आदि सभी उपस्थित रहे।