views
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया स्वागत
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सारस्वत महिला संस्थान चित्तौड़गढ़ का मंगलवार 23 सितम्बर को नवरात्रि कार्यक्रम एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ।
स्थानीय दीपक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में महिला संस्थान अध्यक्ष साधना सारस्वत के मार्गदर्शन में महिलाओं ने डांडिया नृत्य का आनंद लिया। इसके साथ ही संस्थान की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत हुआ। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रेखा व्यास, उपाध्यक्ष रंजना शुक्ला, सचिव मधु आचार्य, सह सचिव रूपल ओझा, कोषाध्यक्ष संजना ओझा, सांस्कृतिक सचिव खुशबु ओझा, मीडिया सचिव दीपिका बद्दर के साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में सरला ओझा, राज कुमारी ओझा, सुनीता ओझा व उमा बद्दर ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम संजना ओझा व द्वितीय खुशबु व्यास रही।