views
चिकित्सालय में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी को रोकने की मांग
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में पार्किंग ठेकेदार कार्मिकों की अवैध वसूली, अभद्र व्यवहार व मनमानी को लेकर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन इंटक द्वारा सीएमएचओ दिनेश वैष्णव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई।
नगर अध्यक्ष शंकर राव व उपाध्यक्ष राकेश पटवा ने बताया कि पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात चित्तौड़गढ़ में वर्तमान में 2 हजार से अधिक ऑटो रिक्शा चल रहे हैं। यूनियन के अधीन कार्यरत ऑटो चालक राहगीरों को अपने गंतव्य से लाते, ले जाते हैं। राजकीय चिकित्सालय में भी ऑटो से मरीजों को लाया-जे जाया जाता है। यूनियन के ऑटो आपातस्थिति व प्रसूति महिलाओं की निःशुल्क सेवाएँ भी करते हैं। वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय में दिये गये पार्किंग ठेके में ठेकेदार व उसके अधीन कार्मिकों के मनमाने व्यवहार से ऑटो चालक आहत है। एक गिरोह के रूप में काम करने वाले ये कार्मिक पार्किंग विवाद कर मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं।
गत दिनों यूनियन के अधीन कार्यरत ऑटो चालक दुर्गेश शर्मा की प्रसूता धर्मपत्नी को अचानक पेट दर्द उठने पर राजकीय चिकित्सालय लाया तो पार्किंग कार्मिकों ने रोक कर जबरन अवैध राशि की मांग की। अदा नहीं करने पर अभद्र व्यवहार किया। मजबूरन ऑटोचालक को अपनी मूकबधिर पत्नी को बिना ऑटो के ही महिला चिकित्सालय की ओर ले जाना पड़ा जहाँ रास्ते में ही संतान का जन्म हो गया। दूसरी घटित घटना में ऑटो चालक रवि राव के पुत्र के भी बीमार होने और चिकित्सालय में ले जाने पर पार्किंग राशि को लेकर हाथापाई की नौबत हो गई। ठेका कर्मियों के द्वारा जिला कलेक्टर व एसपसी को भी शिकायत की गई थी।
ज्ञापन में जिले के सबसे बड़े हॉस्पीटल में हो रही पार्किंग कार्मिकों की मनमानी, गिरोहगिरी को खत्म करने तथा निःशुल्क सेवाएँ देने वाले ऑटो चालकों को पार्किंग मुक्त करते हुए आमजन के लिए पार्किंग की सुव्यवस्थित व शालीन व्यवस्था कराये जाने की मांग की गई। इस दौरान मुबारिक मेरासी, इकबाल मेरासी मस्जिद, राहुल खटीक, आसीफ मेरासी, दिलखशु खटीक, विष्णु गांछा सहित कईं ऑटो चालक मौजूद रहे।