views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में श्री सिद्धेश्वरी माताजी मंदिर परिसर में भव्य पांडाल में इम्पीरियल क्लब एव एग्जीक्यूटिव क्लब द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में गुरुवार को नर्सरी से दूसरी कक्षा एव तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे बड़ी संख्या में बच्चो ने भाग लिया.
अभिभावक प्रतियोगिता के लिए आकर्षक वेशभूषा धारण करवाकर बच्चो को आयोजन में लाए.
आयोजन में अतिथि जिंक के पायरो इकाई प्रधान पुष्पेंद्र मीणा ,लोकेशन एच आर हेड अनूप कुमार ,ए जी एम् आलोक कुमार बंसल ,इंजीनियरिंग हेड अमित सुराणा ,सेफ्टी हेड बाल चंद पाटीदार ,फाइनेंस हेड पवन बाहेती ,पावर बिज़नेस हेड रिपेन घोष उपस्थित थे . प्रतियोगिता में लगभग 125 बच्चो ने विचित्रः वेशभूषा में भाग लिया.
आयोजन समिती के सदस्य ए जी एम एवं एक्जीक्यूटिव क्लब अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी,इंपीरियल क्लब सचिव युनियन कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान, यूनियन सचिव एवं क्लब कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सिसोदिया,कमर्शियल विभाग अधिकारी राम लखन ,कृष्ण दाधिच्य,सहित बड़ी संख्या में जिंक परिजन उपस्थित थे।प्रतियोगिता मे हार्दिक आंचलिया (जगन्नाथ )प्रथम दुसरे वर्ग मे आदित्य सरूपरिया (कत्थक कली ) प्रथम रहे .
केशव गुर्जर (खाटू श्याम ),दीतवी चौबीसा (अम्बे मां )रिया शेख (कोलापुर माताजी ,माँ अम्बे ),अभिषा (अर्द्ध नारेश्वर ) गारवी गहलोत (लक्ष्मी )सहित सभी विजेताओं को पुरुस्कार एव प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को क्लब की ओर से टोकन गिफ्ट दिये गये.निर्णायक गायत्री पाटीदार ,सोनल सुराणा ,धर्मिष्ठा बाहेती एवं नम्रता पचपांडे थे .