views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ जोगणियां माता क्षेत्र में दो दिन में दो अलग अलग हादसों में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु शारदीय नवरात्र में जोगणियां माता दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां एक की गुरुवार रात्रि को कार की टक्कर से मौत हो गई, वही एक श्रद्धालु शुक्रवार सुबह नहाते समय एनिकट में डूब गया। जानकारी के अनुसार हरफूल पिता होकम जाट निवासी बरण थाना बनेड़ा जिला भीलवाड़ा अपने परिवारजनों के साथ पैदल जोगणियां माताजी दर्शन करने जा रहा था। इस दौरान हरफूल अपने परिवारजनों से आगे निकल गया, मेनाल–जोगणियां माता मार्ग पर पीछे से आई कार ने हरफूल जाट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जोगणियां माता पुलिस चौकी से पुलिस जवान और संस्थान के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। इसी प्रकार शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एनिकट में नहाते समय डूबने से दिलीप सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत निवासी जोधपुरा जिला झुंझुनूं की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक दिलीप सिंह अपने रिश्तेदार के साथ जोगणियां माता दर्शन करने आया था। सूचना पर बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे चले तलाशी अभियान के बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला और बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। इधर शनिवार सुबह दोनों मृतकों के परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।