views
सीधा सवाल। कपासन। गणपति फैक्ट्री के पास युवक सुरज माली पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी किशन गुर्जर को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी को फरारी के दौरान पनाह देने वाले चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 15 सितंबर को भोपालखेड़ा निवासी 20 वर्षीय सुरज माली पर गणपति फैक्ट्री के पास छह-सात लोगों ने हमला किया था। हमलावरों ने लोहे के सरिए और पाइप से मारपीट की और स्कॉर्पियो में जबरन बिठाकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान सुरज को धमकाया गया कि वह और कोई भी अब पानी की समस्या को लेकर आवाज न उठाए। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और माली समाज सहित स्थानीय लोगों ने कपासन में धरना-प्रदर्शन कर मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह और डीएसपी हरजीलाल यादव के सुपरविजन में 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपी किशन गुर्जर की तलाश राजस्थान से लेकर हरियाणा, दिल्ली, यूपी और अंततः उत्तराखंड तक की। मुखबिर की सूचना पर किशन गुर्जर को उत्तराखंड के नीम करोली धाम से गिरफ्तार किया गया। किशन थाना कारोई, भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस ने आरोपी किशन गुर्जर (मुख्य आरोपी) पुत्र मांगू गुर्जर, उम्र 29 वर्ष, निवासी कानपुरा थाना कारोई, भीलवाड़ा, शिवराज गुर्जर पुत्र कालूलाल, निवासी तुवारी थाना मगरोप, दिनेश गुर्जर पुत्र सिलू, निवासी कान्दा थाना हमीरगढ़, दीपक गुर्जर पुत्र नारायण, निवासी कान्या थाना हमीरगढ़, जीवराज गुर्जर पुत्र नरसीलाल, निवासी आमोला थाना मसूदा को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत सहित साइबर सेल और डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर हमले के पीछे की साजिश और मकसद का खुलासा करेगी।