views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार राजस्थान में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 18 रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी ने बताया कि जिले में चित्तौड़गढ़ के तेजाजी चौक, मीठाराम जी का खेड़ा, सेंती में, एराल (महिला), बस्सी के भैरूसिंहजी का खेड़ा (महिला), घोसुण्डी में, गंगरार के करतियास (महिला), धोली में, बेंगू के मोतीपुरा में, राशमी के लसाडियाकंला में, भदेसर के आक्या, गरदाना (महिला) में, डूंगला के मोरवन, किशनकरेरी, देवली (महिला), संगेसरा में एवं निंबाहेड़ा के गादोला, अरनियाजोशी (महिला) में उचित मूल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
इन दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।