views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल के वीरा केंद्र पद्मिनी की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव एक निजी रिसोर्ट पर महावीर इंटरनेशनल की रीजनल सचिव सरोज ढेलावत के नेतृत्व में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पद्मिनी के चेयरपर्सन पद पर वीरा अनिता सोनी, सचिव पद पर सारिका काबरा एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रियंका बोड़ाना को मनोनीत किया गया।
संस्था की रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत ने बताया कि साढ़े चार साल बाद पद्मिनी वीरा केंद्र के चुनाव सम्पन्न हुए, इतने लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर वीरा प्रीति खेरोदिया, सचिव पद पर वीरा प्रियंका नाहर एवं कोषाध्यक्ष पद पर वीरा रानी संघवी रहे, जिन्होंने सदैव जनसेवा के कार्य कर वीरा केंद्र के लिए सक्रियता के साथ अपनी सहभागिता निभाई।
बैठक के दौरान संस्था की सभी वीराओ ने नई टीम का गरबा महोत्सव के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था की वीराएं संगीता जैन, सीमा पारख, सुमन छाजेड, अल्पना चपलोत, कल्पना सिंघवी, टीना नाहर, शिल्पा मारवाड़ी, चांदनी मोदी, मंजू काबरा, प्रमिला सहलोत, सीमा अग्रवाल, गीतू खेरोदिया, मेघा सोनी, डाली सिंघवी, अंकिता सहलोत आदि उपस्थित रही।