views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर की कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात्रि को सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है जिसमें चोरों ने नगदी और गहनों पर हाथ साफ करके फरार हो गए हैं।
निंबाहेड़ा नगर के राजमाता सिंधिया पार्क रोड व राजपूत समाज की छात्रावास के पास ऊंकार नगर में कल रात्रि को चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाय घर मालिक शोएब खान ने बताया कि कल रात्रि को परिवार के सभी जने उनके परिवार में उनकी खाला की मौत हो गई थी जिस पर सभी परिवार जन उनके घर पर गया हुआ थे। इस बीच चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़ दिए और घर के अंदर से जेवरात और नगरी ले गए।
जब घर मालिक घर पहुंचा तो उसने उसके मकान का मेन गेट का ताला और अंदर के ताले टूटे हुए दिखे और घर मैं सामान बिखरा हुआ दिखा और अलमारी का समार भी बिखरा हुआ था अलमारी में रखें ₹70000 नगदी 3 तोला सोने का हार , पांच सोने की अंगूठियां, 11 चांदी की पायजब,चार सोने के कड़े,ओर सोने की बालियां जीने अज्ञात चोर चुरा कर ले गए घर मालिक ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।