views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर घोड़ीदाना पर दांव लगा जुआ खेलते 07 जुआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 5230 रूपये व जुआ सट्टा सामग्री जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक सुरेश सालवी निम्बाहेड़ा थाने का एचएस शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कस्बा निम्बाहेड़ा में जुआ, सट्टा जैसी बुरी आदतों में लिप्त हो रहे युवाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए, सार्वजनिक स्थान पर घोड़ीदाना पर दांव लगाकर जुआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रविवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा के एएसआई जुल्फकार खां, कानि. मुदीत, चन्द्रवीर, होमगार्ड मुकेश कुमार, विजेश कुमार व मनीष के द्वारा दबिश देकर कस्बा निम्बाहेड़ा में 27 वर्षीय विकास सिंह पुत्र प्रभात सिंह राजपूत निवासी हुड़को कॉलोनी निम्बाहेड़ा, 44 वर्षीय सुरेश पुत्र बाबरू सालवी जाति बलाई निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा, 23 वर्षीय अमजद पुत्र अब्दुल वहीन निवासी नूर महल रोड़ हाल नया बाजार निम्बाहेड़ा, 22 वर्षीय सोहेल खान पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सिंधी कॉलोनी निम्बाहेड़ा, 29 वर्षीय शाहरूख खान पुत्र जहुर खान पठान निवासी डाक बंगला रोड़ कैंची चौराया निम्बाहेड़ा, 29 वर्षीय शौकीन पुत्र रामचन्द्र गायरी निवासी नया बजार गायरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा, 35 वर्षीय अतुल उर्फ अंकुर पुत्र जगदीश चन्द्र माहेश्वरी निवासी माहेश्वरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा, मुशरफ कुरेशी उर्फ चुन्नी काटा पुत्र रईस मोहम्मद निवासी सब्जी मण्डी औकाम मोहल्ला निम्बाहेड़ा, आबीद खान उर्फ दही बड़ा पुत्र वहीद खान निवासी नया बाजार निम्बाहेड़ा एवं कल्लन खां निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा को एक समूह बनाकर बड़ा कसाई मोहल्ला में सार्वजनिक स्थान पर घोड़ी दाने पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया जाने से मौके से थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा केे एच.एस. सुरेश सालवी सहित 07 जुआरियों विकास सिंह, अमजद, सोहेल, शाहरूख, शौकिन व अतुल को गिरफ्तार किया तथा मौके से भागने वाले तीन जुआरियों को नामजद किया गया। दांव पर लगे व लगाने के लिए रखे 5230 रूपये व जुआ सट्टा सामग्री जब्त कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआं अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों में से अधिकतर के खिलाफ पूर्व में भी जुआ सट्टा के मुकदमें दर्ज हो सजा हो चुकी है।