views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दीपावली पर्व के मद्देनजर आवश्यक कार्य किए जाने को लेकर मंगलवार को शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता (प.व.स.-I) अ.वि.वि.नि.लि. चित्तौड़गढ़ विमल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33/11 केवी सेती जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी सिटी ब्रह्मपुरी फीडर से जुड़े क्षेत्रों—तिरुपति नगर, समता नगर, शिकारवाड़ी, रमेश नगर, कनक विहार, केशव नगर, ब्रह्मपुरी, आजाद नगर, बापूनगर, गुर्जर मोहल्ला, पंचवटी, सिधार्थ पार्क, मीठारामजी खेड़ा, मीरा वाचनालय क्षेत्र, प्रतापनगर सिंधी कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पंचवटी कच्ची बस्ती, गायत्री मंदिर क्षेत्र, गौतम नगर, शिवशक्ति नगर, नेहरू नगर, पार्वती गार्डन मधुवन-4 व 5 सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके अलावा, सुबह 8 से 10 बजे तक कच्ची बस्ती फीडर से जुड़े कैलाश नगर, RA कॉलोनी, शिवालिक विहार, तुलसी कॉलोनी, रूप नगर, एवर ग्रीन कॉलोनी एवं चामटी खेड़ा चौराहा क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
साथ ही, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 11 केवी बागलिया फीडर से जुड़े चामटी खेड़ा गांव, भिस्ती खेड़ा, शंकर विहार एवं प्रताप कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।