views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खेलो से अनुशासन, दृढ़ता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इससे शरीर में उर्जा का संचार होता है तथा शरीर हमेशा चुस्त बना रहता है। वर्तमान में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। आज देश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके है, इसी का परिणाम है की वर्तमान में हमारे खिलाड़ी देश व विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरोहितो का सांवता में 17 से 19 वर्ष तक के छात्र वर्ग की 69वीं राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामिणो को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
संचालक मण्डल के रतनलाल अहिर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान नारायण सिंह, पूर्व सरपंच दुर्गासिंह, महाराज सहदेवसिंह, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सरपंच भेरूलाल पुरोहित, शम्भूूलाल अहिर, प्रधानाचार्य सुभाष मेड़तवाल, राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा, शिवराजसिंह, एसबीआई प्रबंधक मोहनसिंह मंचासीन थे।
शारीरिक शिक्षक जवानसिंह चुण्डावत ने बताया की दिनांक 29 सितम्बर से 5 अक्टुबर तक आयोजित हैण्डबाल प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान से 17 से 19 आयु वर्ग की कुल 90 टीमे भाग ले रही है। इन टीमो के लगभग 1500 खिलाड़ी सात दिवस तक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें।
इससे पूर्व ग्रामवासियो द्वारा समस्त अतिथियो का कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी एवं फुलो की वर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक आक्या ने दीप प्रज्जवलन, ध्वजारोहण कर व खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की। इस दौरान उन्होने गांव में रोड, शमशान भूमि की चारदिवारी निर्माण के साथ अनेक कार्य कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सुमन जैन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य निर्णायक दिपक दत्ता, शम्भुलाल जाट, रमेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जटिया, प्रकाश गाडरी, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्टाॅफ व ग्रामवासी उपस्थित थे।