views
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के 95 वे जन्मदिन पर हुआ आयोजन
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। रविवार को स्वर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर के 95 वे जन्मदिन के अवसर पर सुरश्री म्यूजिक एकेडमी, द्वारा बाल कलाकारों के साथ संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी कलाकारों ने उनके गाए नग़में, व गीतों को अपने ही अन्दाज में प्रस्तुत किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुर संगम म्युजिकल ग्रुप के संयोजक दिलीप बक्षी व नवजीत जैन रहे वहीं विशिष्ट अतिथी डॉ मधु जैन,भादसोडा के सरपंच रमेश चण्डालिया रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल के साथ हुआ तत्पश्चात सभी कलाकारो ने एक स्वर में ‘‘ए मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे कर्म’’ गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात बाल कलाकारो में
7 वर्षिय अपेक्षा विरानी ने आओ तुम्हें चांद पे ले जाए, मात्र 4 साल की हिमांशी रामचंदानी ने प्रोफेशनल जाइलोफ़ोन (म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट) पर एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है बजाया तो सभी मन्त्र मुग्ध हो गये , इसके बाद बारी बारी से सीमा जैन ने एक प्यार का नगमा है, रेखा सोलंकी व रेशम पुरुस्वानी नेे ‘‘दिल में तुझे बिठा के कर लूंगी में...डाक्टर मधु जैन ने ‘‘हो यारा सिली सिली बिरहा की....प्रस्तुती को सभी ने पसंद किया,ं भादसोड़ा से सुरेश आचार्य ने मेरा दिल ये पुकारे आजा, गोरी शंकर और रेखा सोलंकी ने युगलगीत वादा करले साजना तेरे बिन मै न रहूं, हिमांग सोलंकी ने तुझसे नाराज नहीं हैरान हुं गीत की प्रस्तुती पर खुब तालिया बटोरी , चंदन कुमार द्वारा प्रस्तुत यशोमती मैया से बोले नन्दलाला गीत पर सभी झुम उठे, वहीं दिलीप बक्षी ने अंखियों को रहने दे, नवजीत जैन ने जिंदगी प्यार का गीत है, राहुल बक्शी ने सोलह बरस की बाली उमर को सलाम प्रस्तुत किया तो सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम का समापन लता मंगेशकर के सदाबहार गीत ‘‘रहे न रहे हम महका करेंगे गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कमलेश वैष्णव ने किया। इस अवसर पर अतिथियांे द्वारा कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा की साथ ही छोटे छाटे बच्चों के गीतों की भी खूब सराहना साथ ही ऐसे कार्यक्रम बडे स्तर पर करने का सुझाव देते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।