1113
views
views
निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जावदा के गांव कांजी खेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका कृष्णाबाई पत्नी शिवलाल कीर अपने खेत में काम कर रही थीं।
घटना रविवार को हुई, जब निम्बाहेड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर तीन बार तेज वर्षा हुई। तीसरी बार हुई वर्षा के दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरी, जो सीधे खेत पर काम कर रही कृष्णाबाई पर पड़ी।
बिजली गिरने से कृष्णाबाई गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।