views
सीधा सवाल। बिनोता। व्याख्याता से उप प्रधानाचार्य पद पर ज्योहीं पदोन्नति सूची जारी हुई उसमें बिनोता गांव के पांच व्याख्याताओं के नाम सुनकर ग्रामीणों को काफी हर्ष की अनुभूति हुई। गोपाललाल व्यास राबाउमावि चित्तौड़गढ़,पूरणमल कुम्हार व ललितसिंह सोलंकी कोटडी़कला, सुरेशचंद्र कुम्हार डलां किशनपुरा,एवं देवेंद्र सिंह शक्तावत राउमावि बिनोता में वर्तमान में व्याख्याता पद पर कार्यरत थे,अभी पदोन्नति पर विभाग के आदेशानुसार यथास्थान कार्यग्रहण किया गया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में सेवा संकल्प पखवाडें के तहत सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी चर्चा परिचर्चा गोष्ठी एवं स्वागत सम्मान पीईईओ डॉक्टर हीरालाल लुहार के आतिथ्य मेंएवं पदोन्नत उप प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्य डॉक्टर लुहार हृदय दिवस के अवसर पर हृदय स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाना बहुत आवश्यक है, इस हेतु स्वस्थ आहार नियमित व्यायाम धूम्रपान छोड़ने तनाव प्रबंधन आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उपप्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि नशा शरीर का नाश है हृदय स्वस्थ रहना चाहिए क्योंकि स्वस्थ हृदय में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है हेल्थ इज वेल्थ अर्थात् स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। संगोष्ठी समारोह में मधुबाला मूंदडा़ भंवरलाल मेघवाल प्रहलाद कुमार वैष्णव जसवंत वैष्णव राजेंद्र वैष्णव अंजलि बापना सुरेश वैष्णव बापूलाल मीणा,इनदरमल कुमावत जानकी लाल साहू तथा विद्यार्थियों में रजत दुबे,विकास कुम्हार हितेश पाटीदार मंयक लक्षिता ईशिका वैभव कुमावत ने विचार रखे।
समारोह में देवेंद्र सिंह शक्तावत के उप प्राचार्य बनने पर स्थानीय विद्यालय में ही कार्यग्रहण करने पर मंगलतिलक,ऊपरणा श्रीफल द्वारा विद्यालय परिवार ने स्वागत सम्मान किया गया।