views
सीधा सवाल। राशमी। पंचायत समिति क्षेत्र के आरनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को झातला मातेश्वरी दशहरा मेले की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई। मां झातला मातेश्वरी की प्रतिमा पर विधिवत पूजन कर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं कपासन प्रधान भेरुलाल जाट, पीसीसी सदस्य रमेश बोरीवाल, पूर्व प्रधान शिवशंकर पारीक, मनोहर गिरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोशन जाट सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।
मेले की शुरुआत के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ, जिसमें कबड्डी, वालीबाल सहित विभिन्न खेल आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, मेले में डॉलर चकरी सहित विभिन्न झूले और दुकानों का आवंटन कर व्यापारिक गतिविधियां भी प्रारंभ हो गई हैं।
उद्घाटन समारोह में एडवोकेट राकेश नुवाल, प्रशासक मनीष खटीक, मेला कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कमलेश जागेटिया, गोपाल पाराशर, रमेश जाट राजकोट, बाबूलाल गाडरी, रोशनलाल जाट, रामकिशन व्यास, मुरली लक्षक, भरत सोनी, मुकेश खटीक, चांदमल ट्रेलर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।