693
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। आयुष्यमान आरोग्य मंदिर आयुर्वेद औषधालय में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन संगेसरा में आयोजित हुआ। जानकारी में डॉ मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देशों के तहत शिविर का आयोजन महिलाओं किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर किया गया। आयोजित शिविर में 45 महिलाओं एवं किशोरीयों का हिमोग्लोबीन के साथ शुगर बीपी की जांच की गयी । जांच के तहत उपचार करते हुए आवश्यक औषधीयों का वितरण किया गया ।
महिलाओं एवं किशोरियो को स्त्री रोग एवं योग के बारे में जानकारी दी गयी। तथा पंपलेट वितरीत किये गये ।
शिविर में संगेसरा आयुर्वेद प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा, कम्पा० धर्मेंद्र नाहर ,योग प्रशिक्षक महिपाल सिंह, आशा पूना गर्ग , चन्दा सेन ने सेवायें दी।