views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दीपावली पर्व के मद्देनजर जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी डाइट जीएसएस से जुड़ें सुभाष कॉलोनी, प्रताप नगर, सिंधी कॉलोनी, सेठ सावरिया कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, मीठा राम जी का खेड़ा,पन्ना होटल, कुम्भा नगर, पुलिस लाइन, सावरिया कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी करनी माता का खेड़ा, वंदन विहार,भीलवाड़ा बाईपास, लालजी खेड़ा, धनेत गांव ओर आस पास के क्षेत्रों में एवं इसी प्रकार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33/11 केवी न्यू कोर्ट निंबाहेड़ा रोड जीएसएस से जुड़े सुभाष नगर, RSEB कॉलोनी, गुरु कृपा रेजिडेंसी, धुरु एंक्लेव, तुल्सीविहार, अहिंसानगर ओछड़ी चौराहा, रुद्र एनक्लेव, गणपति नगर, जीवन धारा कालोनी, कृष्णा विहार, होटल अमृत मंथन, आनंदम रिसॉर्ट, निम्बाहेड़ा रोड,और भंडारिया गांव और आसपास के छेत्र मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।