294
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक न्यू कोर्ट निंबाहेड़ा रोड जीएसएस से जुड़े अहिंसानगर ओछड़ी चौराहा, गणपति नगर, जीवन धारा कालोनी, पिंक पर्ल सिटी, और भंडारिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में एवं 11 केवी प्रताप नगर फीडर से जुड़े, वॉटर वर्क स्टोर कुंभानगर, प्रताप नगर मार्केट, फवारा चौक के आसपास , कुंभानगर , कुंभानगर सब्जी मंडी , बैडमिंटन हॉल, SDOT कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कुंभानगर और डॉ प्रतिभा सनाढ़य के आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।