views

रवि मेवाड़ा व उत्तम सिंह को किया बेगूं नगर सह संयोजक नियुक्त
सीधा सवाल। बेगूं। हिंदू जागरण मंच की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को पाडल पोल बालाजी मंदिर चित्तौड़गढ़ पर हुआ, जिसमें कोमल कुमार शर्मा को बेगूं नगर सयोजक और रवि मेवाड़ा व उत्तम सिंह को बेगूं नगर सह सयोजक का दायित्व दिया गया। जानकारी के अनुसार जिला प्रचार प्रमुख उमेश अजमेरा और प्रांत सयोजक रवि त्रिपाठी की उपस्थिति में रविवार को पाडल पोल बालाजी मंदिर चित्तौड़गढ़ पर आयोजित हुई हिंदू जागरण मंच की जिला स्तरीय बैठक में नए दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमे बेगूं नगर के कोमल कुमार शर्मा को बेगूं नगर सयोजक और रवि मेवाड़ा व उत्तम सिंह को बेगूं नगर सह सयोजक का दायित्व दिया गया। बैठक में प्रांत संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने संगठन के पांच कार्य और आठ आयाम के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी, वही प्रांत सह संयोजक बनवारी जी ने आगामी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी।