views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। धनगर पूर्बिया गाडरी समाज गंगरार चौखला की आम मीटिंग सारणेश्वर महादेव गंगरार में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रतन पूर्बिया कांटी व प्रदेश संयोजक गणेश सांखला भीमगढ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल पूर्बिया ने बताया कि बैठक में समाज की व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और समाज सुधार पर चर्चा की गई साथ ही पूर्व के बने पांच नियम में संशोधन किया जिसमें मुख्य रूप से मृत्यु भोज में स्वेच्छा से एक मिठाई बनाने, विवाह में अधिकतम चार तोला सोना, एक किलो चांदी ले जाने, शादी में डीजे घर के बाहर बजाने, बंदोली नहीं निकालने को लेकर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किये गये।
बैठक के दौरान गंगरार चौखला की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से दलीचंद राठौड़ अमरागाडरी खेड़ा, संरक्षक हजारी पूनावता, तेजू कांसेडी, रामलाल गोराजी का खेड़ा, सेवाराम अमरा जी का खेड़ा, धना चौहान बड़ोदिया, उपाध्यक्ष न्याय उपसमिति पद पर गणेश गिरवर सिंह जी खेड़ा, देवीलाल भोपा इंदौरा, घीसु साखडो का खेड़ा, पीरु खारखंदा, अध्यापक नारायण कांसेडी, शंकर कांसेडी, जशराज बावलास, महामंत्री लादू चौहान बड़ोदिया, रतन रियार इंदौरा, भेरूलाल डागरा खेड़ा, शंकर अमरा जी का खेड़ा, वल्लभ बोरदा, कोषाध्यक्ष बालू देवड़ा सिंगोला, सहकोषाध्यक्ष लक्ष्मण बुढ़, मंत्री गोमा खारखंदा, डूंगा कांटी, रामलाल रायपुरिया, शंकरलाल सांकड़ो का खेड़ा, किशनलाल बोरदा, मांगीलाल अमरा गाडरी खेड़ा, शांतिलाल मोकमपुरा, मूला अमरा जी का खेड़ा, सुखदेव बोरदा, देवीलाल देवड़ा इंदौरा, रतन हलवाई बावलास, मोहनलाल खारखंदा, वन कार्मिक किशन मोकमपुरा, चम्पा चौहान बड़ोदिया, सलाहकार मंत्री नाथू खारखंदा, कालू बावलास, खुमान कांटी, रतन देवड़ा इंदौरा, गुलाब नगरी, लादूलाल चोगावड़ी, देवीलाल सिंगोला, श्यामलाल खारखंदा, बरदा मोखमपुरा, प्यारा नगरी, संगठन मंत्री नंदलाल सांकड़ों का खेड़ा, नारायण रायपुरिया, सोहनलाल गोराजी का खेड़ा, लेहरुलाल बूढ़, दलीचंद निंबाहेड़ा, देवा गणेशपुरा, किशन सिंगोला, लेहरू खारखंदा, उदय राम नगरी, शंकर चौहान बड़ोदिया, भूरा कासेडी, पेमा चौहान गोराजी का खेड़ा, मदन खारखंदा, प्रचार प्रसार मंत्री बंशीलाल बोरदा, भूरा बडोदिया, रामलाल गोराजी खेड़ा, शंकर पावणा इंदौरा, नंदलाल मोकमपुरा, लक्ष्मण बूढ़, रतन बूढ़ लक्ष्मण रायपुरिया, उदयलाल नगरी, रामलाल चौगावडी, रमेश मोखमपुरा, रूपा सांकड़ों का खेड़ा, उदयराम अमरा जी का खेड़ा, मांगीलाल अमरा जी का खेड़ा, कालू रायपुरिया, नाथू रायपुरिया, हजारी रायपुरिया, भेरू देवड़ा इंदौरा, रतन सागर इंदौरा, सचिव सुरेशचंद्र साकड़ों का खेड़ा, सहसचिव सत्यनारायण बोरदा, युवा परिषद मंत्री रतन पूर्बिया गोराजी का खेड़ा, रमेश गोराजी का खेड़ा, पप्पूलाल बोरदा, प्रभुलाल, किशन बोरदा, जमनालाल, राधेश्याम कांटी, भेरूशंकर, सोनू बड़ोदिया, लेहरूलाल आमेलिया, रमेश लक्ष्मणसिंह जी का खेड़ा, रतनलाल, देवीलाल, शंकर, नारायण अमरा जी का खेड़ा, शांतिलाल, नारायण मोकमपूरा, गणपत, विक्रम चोगावडी, कान्हैयालाल, रतनलाल रायपुरिया, भेरूलाल, किशन लाल गिरवर सिंह जी का खेड़ा, भेरूलाल देवदा, भेरूलाल, नारायणलाल बूढ़, रामपाल, मनीष कांसेड़ी, रतनलाल, प्रकाश डागरा का खेड़ा, उदयराम, देवीलाल राणावतों का खेड़ा, पूरण, मदन बावलास, भेरू, मदन पुनावता, पप्पू नगरी, देवीलाल, कैलाश चौहान, भेरूलाल, रतनलाल खारखंदा, नारायण लाल, लादूलाल सांकड़ों का खेड़ा, सत्तू सिंगोली, देवीलाल, कैलाश इंदौरा को मनोनीत किया गया।