views
सीधा सवाल। कपासन। फोटोग्राफर एसोसिएशन कपासन की बैठक धमाना मार्ग स्थित लिंकन के बालाजी मंदिर परिसर पर आयोजित की गई।महामंत्री हेमन्त साहू के अनुसार बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित सत्य नारायण खण्डेलवाल ने की। बैठक में उपाध्यक्ष नरेश खटीक, सचिव सत्य नारायण गर्ग,कोषाध्यक्ष आस्तिक आचार्य उपस्थित रहे।बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें समय के साथ केमरे को अपडेट करना, पूर्ण समर्पण के साथ बढ़िया काम करना व ग्राहक को समय पर कार्य देना, ग्राहक के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करना, सभी फोटोग्राफर आपस में एक दूसरे का सहयोग करना आदि बिन्दु तय किए गए। इससे पूर्व सभी फोटोग्राफर का माल्यार्पण उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन केलाश खटीक एवं ओम साधु ने किया। अध्यक्ष सत्य नारायण खण्डेलवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खोजेमा बोहरा भोलीराम कुमावत, शंकर सुथार, हरि सिंह सिंह रावत, नितेश माली, नरेन्द्र सरगरा, ललित टेलर, भगवत सिह रावत,भगवती लाल लक्षकार कमलेश बुनकर, अजय आचार्य, पप्पू सुथार, अजय नामधर, राजेश कुमावत, पंकज आचार्य, भीमा, राजू सिंह रावत,राहुल गर्ग,सुमेर सिंह,कैलाश प्रजापत, प्रकाश गोस्वामी,गोविन्द कामी,दिनेश,संजय चोटिया, कैलाश पुरबिया,योगेश गर्ग आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे।