views
VOC app के माध्यम से 31 चालान बना 15 हजार से अधिक जुर्माना किया
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को लेन ड्राइविंग नियमों की सख्ती से पालना करवाने हेतु एएसपी मुकेश सांखला के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जाकर राजमार्ग पर वाहन चालकों को समझाईश कर लेन सिस्टम की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही हैं। पुलिस द्वारा "लेन ड्राइविंग" की शुरुआत नेशनल हाइवे 48 पर गंगरार से मंगलवाड़ तक की गई हैं। शुक्रवार को VOC app के माध्यम से 31 चालान बना 15 हजार से अधिक जुर्माना किया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में लेन ड्राइविंग नियम को अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिले से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को *लेन ड्राइविंग* (LANE DRIVING) नियमों की सख्ती से पालना करवाई जा रही हैं। "लेन सिस्टम" की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं। हाइवे पर डेट, रिठौला, होडा चौराहा, नपावली व मंगलवाड़ चौराहा पर पांच स्थाई पिकेट लगाए गए हैं, जिनमें एक अधिकारी, दो कानि. व एक यातायात कर्मी लगाए गए हैं जो निरंतर लेन सिस्टम की पालना करवा रहे हैं। गंगरार से रिठौला व रिठौला से मंगलवाड़ तक दो इंटरसेप्टर वाहन लगाए गए हैं। हाईवे पर दोनों और स्थित होटल व ढाबों वालो को लेन सिस्टम की जानकारी देने व पालना करने के फ्लेक्स व होर्डिंग्स लगाने के लिए पाबंद किया गया है। हाईवे पर आने वाले दोनों टोल नाकों पर लेन सिस्टम के बारे में लगातार 24 घंटे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एनोउंसमेन्ट हो रहा है। मार्ग के सभी थानाधिकारी गंगरार, चंदेरिया, सदर चित्तौड़गढ़, भदेसर, भादसोड़ा व मंगलवाड़ अपने अपने क्षेत्र में एक सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार गश्त व मोनिटरिंग कर रहे हैं। डीएसपी गंगरार, भदेसर व बड़ीसादड़ी द्वारा सुपरविजन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी एएसपी मुकेश सांखला ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेन सिस्टम की सख्ती से पालना करवाई जा रही हैं व कोशिश की जा रही हैं कि सभी इसका पालन करे। लेन सिस्टम का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ VOC app (कैमरे के सामने उल्लंघन) के द्वारा ई चालान बनाये जा रहे हैं। लेन सिस्टम का उल्लंघन किये जाने पर शुक्रवार को VOC app के माध्यम से 31 चालान बनाये जाकर 15 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना किया गया है। सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लेन सिस्टम की अवेयरनेस के लिए जानकारी दी जा रही हैं।