views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। साल 2024 अब खत्म होने वाला हैं और बस अब कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली हैं। फिलहाल देव गुरु बृहस्पति वक्री होकर वृषभ राशि में हैं और फरवरी 2025 में मार्गी होंगे। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय जावदा के ज्योतिष विभाग के सहायक आचार्य डॉ ललित किशोर शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति के मार्गी होने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती हैं। आईए जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में—
मेष राशि–
मेष राशि वाले जातकों के लिए गुरु का मार्गी होना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं। बृहस्पति आपकी राशि से धन और वाणी भाव में सीधी चल चलेंगे। इस दौरान आपको अचानक पैसे मिल सकते हैं। खासकर जो लोग लेखन मीडिया या संचार के क्षेत्र में है उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। नौकरी खोज रहे लोगों को नई नौकरी मिलने के अवसर मिलेंगे। आप नौकरी पैसा हैं तो प्रमोशन मिल सकता हैं। निवेश के लिए अच्छे मौके मिलेंगे। मेहनत का फल मिलेगा।
वृष राशि–
बृहस्पति आपके लग्न भाव में रहेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे समय आप कहीं क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं। नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपकी समाज में पहचान बढ़ेगी। मान सम्मान बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों के रिश्ते मजबूत होंगे व परिवार में सुख शांति रहेगी।
कर्क राशि–
गुरु आपकी राशि से लाभ स्थान में रहेंगे, जिससे आपकी आमदनी बढ़ सकती हैं। नए-नए तरीकों से पैसा कमाने के मौके मिलेंगे। काम में आपको तारीफ और सम्मान मिलेगा। शेयर बाजार या लॉटरी में भी मुनाफा होने के योग बन रहे हैं।