1575
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में आइक्युएसी, वाणिज्य विभाग और उपभोक्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरुकता पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि वर्तमान में घटित हो रहे नाना प्रकार के साइबर ठगी की घटनाओं के कारण ऐसे कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है। छात्राएं इस व्याख्यानमाला से लाभान्वित होकर अपने परिवार और आसपास के नागरिकों को भी जागरूक करेगी। मुख्य वक्ता वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षक एवं सेबी सर्टिफाइड ट्रेनर जफर्रुद्दीन ने छात्राओं को निवेश के आधुनिक विकल्पों के बारे बताते हुए म्यूचुअल फंड, स्टाॅक एक्सचेंज, बैंक, डीमेट अकाउंट, सेबी के मोबाइल एप आदि के बारे में बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उपभोक्ता प्रकोष्ठ प्रभारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्रीतेश राणा ने छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी और साइबर ठगी के प्रकरणों के बारे में जानकारी देते हुए इनसे बचाव के उपाय भी बतायें। वाणिज्य विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति कुमारी ने वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन, ओनलाइन बैंकिंग, ओनलाइन खरीददारी और ई कोमर्स में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम सुन्दर पारीक ने पुलिस और प्रशासन की तरफ से जारी की गयी गाइडलाइंस के बारे में बताते हुए अनधिकृत काॅल्स, मैसेज और लिंक पर क्लिक करने से बचने का सुझाव दिया। इस व्याख्यानमाला में नैक कोर्डिनेटर डॉ. लोकेश जसोरिया, छात्रवृत्ति प्रभारी रेखा मेहता, खेल प्रभारी रिंकी गुप्ता, स्काउट रेजरिंग प्रभारी जयश्री कुदाल, साहित्यिक समिति प्रभारी शंकर बाई मीणा, सहायक आचार्य शेरबानु पिंजारा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रभुलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक शांतिलाल मेघवाल, पुस्तकालयाध्यक्षा वन्दना शर्मा, आकाश जोशी, अमित भारती, जगदीश नाई, यशोदा बाई और गोपाल लक्षकार उपस्थित रहे।