1533
views
views

सीधा सवाल। कपासन। शहर स्थित पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं रोजगारोन्मुखी बनाने एवं कौशल विकास की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से व्यावसायिक शिक्षा की लेवल एक का प्रारम्भ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों का उपरना ओड़ाकर किया गया।कृषि विज्ञान के व्याख्याता अश्विनी कुमार व्यास के अनुसार सत्र 2024 - 25 से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशानुसार विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के कृषि ट्रेड में कक्षा 9 के 40 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ। इस दौरान सेवानिवृत्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रामसिंह चुंडावत ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा से जुड़ा विद्यार्थी के अपने कौशल के माध्यम से नई ऊंचाइयाँ हासिल कर सकता है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कमल दाधीच ने कृषि विज्ञान के अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थियों से समाज सेवा में अपना योगदान देने की हेतु आह्वान किया। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि विकास बारेगामा ने कहा कि खेती में सिंचाई करने में जल की अत्यंत हानि होती हैं।अतः सूक्ष्म सिंचाई के अध्ययन से विद्यार्थियों को नई तकनीकों का ज्ञान होगा,जिसे वो अपने स्वयं के खेत में भी उपयोग में लेकर अधिक लाभ कमा सकते हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव ने कहा कि कृषि जीवन की आमदनी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। अतः परिवार द्वारा जमीन बेचने के विचार होने पर विद्यार्थियों को इसका विरोध करना चाहिए तथा प्रति दिन विद्यार्थियों को खेत पर एक बार अवश्य जाना चाहिए।प्रधानाचार्य सुमेर सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था में जीडीपी में कृषि के योगदान पर जोर देते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समस्त स्टाफ विद्यार्थी उपस्थित रहे।