1407
views
views

केंद्र और राजस्थान की डबल इंजन सरकार में राजस्थान का बजट विकसित राजस्थान की दिशा में एक और कदम रखने वाला है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग के हित का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट प्रावधानों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है। सहकारिता के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9000 रूपये करने,अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने जैसी घोषणाओं से अन्नदाता किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा। दक ने गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, कृषि विकास योजना के तहत 150 करोड़ रूपये से नई कृषि तकनीकों पर काम करने, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना में राज्य की तरफ से 50 करोड़ का प्रावधान करने, गेहूं के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस देने, सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में अगले वित्त वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा, निजी क्षेत्र में डेढ़ लाख नौकरियां दिलवाने की घोषणा से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाने और 750 से ज्यादा स्टार्ट अप को फंडिंग उपलब्ध करवाने, 150 करोड़ से कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना, युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा उद्यमी योजना की शुरूआत करने, युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाने, 500 करोड़ रूपये के विवेकानंद रोजगार सहायता केन्द्र की घोषणासे युवाओं को लाभ मिलेगा।150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी।सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की घोषणा- एक हजार ट्यूबवेल्स और 1500 हैंडपंप लगाए जाएंगे।10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे जिससे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी। 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। रोडवेज को 500 नई बसें मिलेंगी। शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें मिलेंगी।बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे। 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे।
गौतम दक, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री