views
अरबन बैंक के रजत जयंती वर्ष में बोले बैंक चेयरमैन

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर करीब 25 वर्ष पूर्व शुरू किए चित्तौड़गढ़ अरबन कॉपरेटिव बैंक अपने रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस वर्ष बैंक की और से विभिन्न आयोजन होंगे। इसे लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। 25 वर्ष पूर्व करीब साढ़े बारह लाख की पूंजी के साथ यह बैंक शुरू किया था। वहीं अब इस बैंक का व्यवसाय 215 करोड़ पहुंच चुका है। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर आईएम सेठिया ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हमारा बैंक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं बैंक अपने प्रधान कार्यालय के लिए गांधीनगर में शिलान्यास कार्यक्रम करेगा, जो कि जून में होगा।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में अरबन कॉपरेटिव बैंक की शुरुवात 2001 में की गई थी। अब बैंक के 22 ग्राहक हैं तथा सात ब्रांच के साथ करोड़ों का टर्न ओवर है। रजत जयंती वर्ष होने के कारण कई आयोजन किए जाने है। इस संबंध में बैंक के अध्यक्ष डॉ आईएम सेठिया ने कहा कि ग्राहक संतुष्टि, जन विश्वास एवं नवीन तकनीकी को अपनाते हुए 215 करोड़ के व्यवसाय के साथ बैंक स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश सहकारिता जगत के लिए गौरवशाली क्षण है। रजत जयन्ती वर्ष
में व्यापक ग्राहक सम्पर्क अभियान के माध्यम से व्यवसाय वृद्धि के लिए अधिकाधिक ग्राहकों को जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इससे अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में सहकारिता आन्दोलन को ओर अधिक मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने विगत 25 वर्षों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई, 2001 को 12.
50 लाख की पूंजी से प्रारम्भ किये गये इस बैंक की आज कुल नेटवर्थ 16
करोड़ है। साथ ही 7 शाखाओं में 22 हजार ग्राहकों को निजी एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के समकक्ष सेवाएं प्रदान कर समाज के मध्यम एंव अल्प आय वर्ग के लोगों
को आर्थिक रूप से स्वावलम्बन बनाने में भागीदारी निभाई है। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए ग्राहकों के डेटा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए बैंकिंग करते हुए राजस्थान में 43वें स्थान से 19वें पायदान पर
स्थापित कर स्वयं की ब्राण्ड इमेज कायम की है। उन्होंने बताया कि रजत जयन्ती वर्ष में गांधीनगर स्थित भूमि पर प्रधान कार्यालय एवं शाखा निर्माण कार्य का शिलान्यास, रजत जयन्ती
वर्ष का औपचारिक उद्धघाटन एवं आमसभा 7 जून को इन्दिरा
प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में होगी। इसमें राजस्थान एवं पंजाब के राज्यपाल सहित कई प्रमुख सहकारी चिन्तकों, राजस्थान सरकार के जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
बैंक रजत जयन्ती वर्ष में व्यवसाय वृद्धि के दृष्टिगत लम्बी छंलाग लगाने की
कार्य योजना के साथ ही आमजन से बैंक के ग्राहक बन कर सहकारिता आन्दोलन से जुडते हुए विकसित भारत के निर्माण में महत्ती भूमिका निभाने की अपील की।इस दौरान बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने प्रस्तावना रखते हुए स्वागत किया। सहकारी विभाग के उपरजिस्ट्रार संजय शर्मा ने कहा कि संस्था के विकास में
जन विश्वसनीयता का महत्वपूर्ण स्थान होता है। चितौड़गढ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक ने यह विश्वसनीयता कायम करते हुए जो मुकाम हासिल किया है वह सहकारिता जगत के लिए एक पथ प्रदर्शक है। इस अवसर पर बैंक की पूर्व चेयरपर्सन विमला सेठिया, निदेशक रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम आमेरिया, बालकिशन धूत, वृद्धिचन्द कोठारी, राजेश काबरा, कल्याणी
दीक्षित, सीए दिप्ती सेठिया, बाबरमल मीणा, हरिशचन्द्र आहूजा, नीतेश सेठिया एवं प्रबन्धन मण्डल सदस्य आदित्येन्द्र सेठिया, शान्तिलाल पुंगलिया उपस्थित थे। बैंक निदेशक एवं प्रबन्धन मण्डल के अध्यक्ष सीए दिनेश सिसोदिया ने भी रजत जयंती वर्ष को सभी सदस्यों, ग्राहकों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।