views

सीधा सवाल। डूंगला डूंगला ग्राम पंचायत के खेड़ी रोड स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर को बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मंदिर तोड़े जाने की खबर फैलते ही सर्व समाज और हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह मंदिर कुछ समय पूर्व सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के सानिध्य में निर्माणाधीन था, जिसमें मूर्ति स्थापना भी की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पूरा डूंगला कस्बा स्वतः बंद हो गया और ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डूंगला थानेदार अमृतलाल मीणा, डिप्टी देशराज कुलदीप, उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और एडिशनल एसपी सरिता सिंह भी मौके पर पहुंचीं।
इस बीच सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक भी ग्रामीणों और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ डूंगला बस स्टैंड पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
