views
हेलमेट पहनकर दो मंदिरों में चोरी

सीधा सवाल
पाली में मंगलवार सुबह चोरों ने दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दानपात्र से रुपए चोरी कर ले गए। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।घटना पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में कुंदेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार अलसुबह करीब चार बजे घटना हुई। चोर वहां भंडार तोड़कर नकदी ले गए। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध नजर आए। जिनमें से एक हेलमेट पहनकर मंदिर में घुसा और दानपात्र में चोरी की। इसी तरह चोरों ने शीतला माता मंदिर का भी ताला तोड़ा और अंदर घुसकर दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चोरी होने की घटना पर ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित हो गए और जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
