views
हादसे में बाइक सवार घायल,घटना CCTV कैमरे में कैद

सीधा सवाल
पाली में तेज रफ्तार से आ रहे कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी कार सवार वहां रूका भी नहीं और तेज गति से कार को भगाकर ले गया। यह सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस कार सवार की तलाश में जुटी है। शहर के कोतवाली थाने में मीडियाकर्मी पन्नालाल चौहान ने 8 जुलाई को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे वह सूरजपोल से नया गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान नहर पुलिया के पास पीछे से तेज गति से आ रहे कार सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाइक से नीचे गिर कर घायल हो गए। हाथ-पांव और सिर में चोट आई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट लेकर अज्ञात कार सवार की तलाश शुरू की।
