609
views
views
गुस्साए ग्रामीणों ने मारवाड़ जंक्शन थाने का किया घेराव

सीधा सवाल
पाली
जिले के चिरपटिया गांव में आपसी कहासुनी के बाद देर रात 30-40 लोगों ने एक मकान में घुसकर परिवार पर लाठी, सरिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मारवाड़ जंक्शन थाने का घेराव किया। उन्होंने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले में पुलिस ने 11 जनों को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मारवाड़ जंक्शन में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। सीओ सोजत जेठू सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश में जुटे है।दरअसल, मंगलवार को दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। समझाइश पर दिन में मामला शांत हो गया। आरोप है कि एक पक्ष 30-40 लोग रात करीब साढ़े 10 बजे जोगाराम देवासी के घर में लाठी-सरिया और धारदार हथियार लेकर घुसे और परिवार हमला कर दिया। जिसमें तीन जने घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण बुधवार सुबह मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और थाने का घेराव किया। हमले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मारवाड़ जंक्शन अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वहीं चिरपटिया गांव में भी पुलिस के जवान तैनात किए। सीओ सोजत सिटी जेठू सिंह, मारवाड़ जंक्शन SHO भारतसिंह रावत मय जाप्ता मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश कर मामले को शांत किया और पुलिस द्वारा की गई अभी तक की कार्रवाई से अवगत करवाया।
