views
सड़क हादसे में दो टोलकर्मी घायल

सीधा सवाल
पाली
सड़क पर पड़े टायर से बाइक टकराने से दो टोल कर्मी घायल हो गए। जिन्हें देर रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के नया गांव रोड क्षेत्र में रहने वाले 39 वर्षीय गोविंदराम पुत्र जगाराम अपने साथी टोल कर्मी पाली के बापूनगर विस्तार निवासी विकास आर्य के साथ बाइक से बुधवार रात को ड्यूटी के लिए जाडन के पास स्थित टोल नांके पर बाइक से जा रहे थे। बाइक गोविंदराम चला रहे थे। टोल के निकट सड़क पर खराब हो रखी गाड़ी को कुछ लोग दुरुस्त कर रहे थे और रास्ते पर पत्थर और गाड़ी का टायर रखा हुआ था और गाड़ी पत्थरों से काफी दूर थी। रात के अंधेरे में गोविंदराम को सड़क पर पड़ा टायर नजर नहीं आया। जिससे उनकी बाइक टकरा कर गई। इस हादसे में गोविंदराम और विकास आर्य दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे में गोविंदराम के ज्यादा लगी उनका एक पैर फेक्चर हो गया वही विकास को मामूली चोटे आई। दोनों को हाईवे की एम्बुलेंस से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल देर रात को लाया गया। जहां गोविंदराम का उपचार शुरू किया गया वही चोटिल विकास को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।
