ओवन, सिगरेट-गुटखे, कोल्ड ड्रिंक ले गए चोर
सीधा सवाल
पाली में गुरुवार अलसुबह दो जनरल स्टोर और एक फास्ट फूड की शॉप को चोरों ने ताले तोड़े। जनरल स्टोर से सिगरेट-गुटखे, कोल्ड ड्रिंक और गल्ले में रखे रुपए चोरी कर ले गए वही फास्ट फूड से एक ओवर, मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। फुटेज में तीन संदिग्ध चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए। गुरुवार सुबह पुलिस घटना स्थल पहुंची और फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू की।
पाली शहर के सुमेरपुर रोड पर कीरों के समाज भवन के निकट स्थित तीन शॉप में गुरुवार अलसुबह करीब सवा तीन बजे चोरी की वारदात हुई। जय मां नागणेचिया जनरल स्टोर एण्ड टी स्टॉल से चोर गुटखे, सिगरेट और गल्ले में रखे रुपए चोरी कर ले गए। इसके पास ही स्थित मधु जनरल स्टोर से चोर गुटखे, सिगरेट और महंगी कोल्ड ड्रिंक बोतलों के साथ गल्ले में रखे करीब पांच-सात हजार चोरी कर ले गए। इनके पास ही स्थित कन्हैयालाल फास्ट फूड का ताला तोड़ चोर यहां से ओवन, गल्ले में रखे रुपए और मोबाइल आदि चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी की वारदात होने की जानकारी मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और CCTV फुटेज खंगाले जिसमें तीन संदिग्ध गुरुवार अलसुबह करीब सवा तीन बजे एक शॉप में चोरी करते नजर आए। चोरों ने तीनों दुकानें के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े। पुलिस फुटेज की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।