पाली में ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले 7 गिरफ्तार
सीधा सवाल
पाली में तीन थानों की पुलिस ने मिलकर ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले 7 आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपए के हिसाब भी बरामद किया। आरोपी पिछले कितने समय से ऑनलाइन जुआ खिलाने का गोरखधंधा चला रहे थे। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलीस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पाली शहर में कुछ लोग मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन जुआ खिलाने का कारोबार चला रहे है। जिसमें युवाओं से ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें जुआ की लत लगाई जा रही है। ये इनपुट मिलने पर सीओ सिटी ऊषा यादव के नेतृत्व में कोतवाल अनिल विश्नोई, औद्योगिक थानाप्रभारी जसवंत सिंह और ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भंवरलाल माली को लेकर एक टीम बनाई। इस टीम ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो मोबाइल ऐप के जरिए युवाओं को ऑनलाइन जुआ खिलाकर उनका जीवन बर्बाद करने का काम कर रहे थे। सीओ सिटी ऊषा यादव ने बताया कि आरोपी पाली शहर में ऑनलाइन एप द्वारा ग्राहक बनाकर फोन पे, गुगल पे आदि से पैसे प्राप्त कर ऑनलाईन जुआ खिलाते थे। अपराध में प्रयुक्त फोन को जब्त किया जाकर समस्त मोबाईल फोन को चैक किया गया तो उनमें पिछले साल भर से करीब 02 करोड़ का लेनदेन का हिसाब गुगल-पे व फोन पे से किया हुआ पाया गया, जो कि पाली शहर एवं पाली के अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को ऑन लाईन गेम के लिंक भेजकर अंकों पर पैसा लगाकर जीतने वाले को 09 गुणा बढाकर देते थे तथा हारने वाले का पैसा डूब जाता था। आरोपी मोबाइल से लिंक भेजकर भोले भाले व्यक्तियों को गुमराह कर जुआ की लत लगाते थे।
7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पाली के जंगीवाड़ा निवासी 26 साल के शेरू खॉन पुत्र मोहम्मद ईकबाल, पाली के इंद्रा कालोनी निवासी 45 साल के साबिर शाह पुत्र गनी शाह, जंगीवाड़ा निवासी महेश उर्फ चिन्दु पुत्र खीवराज, पाली के घाचियों का बडा बास निवासी प्रवीण देवडा पुत्र जगदीश देवडा, पाली के राजेन्द्र नगर हाल किसान केसरी नगर निवासी शाहिल खा पुत्र शरीफ मोहम्मद, पाली के खेतेश्वर नगर निवासी धर्मेन्द्रसिंह पुत्र भवानीसिंह राठौड और पाली के इंद्रा कालोनी विस्तार निवासी सुरेश कुमार पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया।