views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार शाम व्यवसाई की स्कूटी की डिक्की तोड़ कर अज्ञात बदमाश दो लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाश स्कूटी खड़ी करने के 4 मिनट में ही डिक्की तोड़ का नकदी ले भागे। मामले की जानकारी मिलने के बाद व्यवसाई ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। आरोपियों के सीसी टीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस तलाश में जुटी हुई है। संदिग्ध बदमाशों के संबंध में तलाश की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में रहने वाले सुनील लोढ़ा के मार्बल, ग्रेनाइट व टाइल्स का व्यवसाय है। शुक्रवार दोपहर में सुनील लोढ़ा कोतवाली थाना इलाके में पन्नाधाय कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा गया था। यहां से दो लाख की नकदी निकलवा स्कूटी की डिक्की में रखी। बाद में नई पुलिया पर भरत बाग के पास स्थित गोकुलधाम में अपने मित्र प्रदीप बोहरा के यहां पहुंचे। यहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद व्यवसाई स्कूटी के पास आया तो उसके होश उड़ गए। स्कूटी की डिक्की टूटी हुई मिली, जिसे खोल कर देखा तो उसमें से दो लाख की नकदी गायब थी। इसकी जानकारी तत्काल अपने मित्र प्रदीप बोहरा को दी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने आस-पास लगे हुए सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें उदयपुर पासिंग बाइक पर दो संदिग्ध बदमाश वारदात को अंजाम करते हुए दिखे। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। व्यवसाई सुनील लोढ़ा ने बताया कि प्रार्थी के टाइल्स, सैनेट्री व ग्रेनाइट का व्यवसाय चंदेरिया में है। मजदूरों व वाहन चालकों को भुगतान के लिए रुपए निकलवाए थे। बाद में अपने मित्र से मिलने आया तभी वारदात हो गई। इधर, सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से सामने आया कि एक बदमाश ने तो नकाब लगाया हुआ है तो दूसरा बदमाश हेलमेट पहनकर पहुंचा था।