views
राजस्थान में लगभग 1 लाख 5 हज़ार से अधिक बालिकाओं की हेमोग्लोबिन जॉंच

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शक्ति दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत संपूर्ण राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से"स्वास्थ्य पहल: एनीमिया मुक्त राजस्थान" के अंतर्गत पूरे राजस्थान में एक लाख के लक्ष्य के पेटे अभी तक 596 केन्द्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 5. हज़ार से अधिक शक्ति की प्रतिक बालिकाओं व महिलाओं की एनिमिया जॉंच कर शक्ति दिवस को शक्ति दी ,यह जानकारी देते हुए परिषद के रीजनल कन्वेनर कमल जैन में बताया कि यह अभियान बालिकाओं की सेहत, शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा का एक संगठित प्रयास है। भाविप का उद्देश्य है कि हर किशोरी और बालिका एनीमिया जैसी छिपी हुई लेकिन गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहे।जब बेटियाँ स्वस्थ होंगी, तभी राष्ट्र सशक्त होगा। हम सब मिलकर एनीमिया को हराएंगे और “एनीमिया मुक्त राजस्थान” का सपना साकार करेंगे।
परिषद की संरक्षिका शशि सनाढ्य नें बतलाया कि बालिकाऐं इस अभियान की असली ब्रांड एम्बेसेडर हैं। वे न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार, बहनों और सहेलियों को भी जागरूक कर सकती हैं।जब हमारे शरीर में खून की कमी हो जाती है ,यानी हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है , तो उसे हम एनीमिया कहते हैं। यह बीमारी विशेष रूप से लड़कियों में आम होती है, क्योंकि किशोरावस्था में शरीर में कई परिवर्तन होते हैं, मासिक धर्म की शुरुआत होती है और यदि खानपान संतुलित न हो तो खून की कमी होने लगती है।
परिषद के सचिव बृजेश मोदानी ने बतलाया कि इस अभियान के अन्तर्गत शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय गांधीनगर में 248 राजकीय कन्या विद्यालय सिटी में 370
महात्मा गांधी स्कूल स्टेशन में 248 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंथि में 162 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोई खेडा में 41 महात्मा गांधी स्कूल प्रेम नगर में 160 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभ नगर में 73 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरिया में 81 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घटियावली में 78 कुल 1441निःशुल्क एनिमिया जॉंच की गयी जिसमें जॉंच केन्द्रों पर बालिकाओं की भीड़ दिखी। प्रान्तीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण धूत नें बताया कि शहर के प्रबुद्धजनों नें व प्रशासनिक अधिकारीयों ने शिविर का अवलोकन किया , ब्लाक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी नें सिटी गर्ल्स व प्रेमनगर विद्यालय का अवलोकन कर कहा कि भारत विकास परिषद का एनिमिया जॉंच कार्य सराहनीय है ।
प्रान्तीय सह संगठन मंत्री नवीन वर्डिया ने बतलाया कि जिन बालिकाओं में हेमोग्लोबिन की कमी पायी गयी उन्हें परिषद द्वारा न्यूट्रिशन पैक आयरन सप्लीमेंट , गुड और भुनें हुए चनें के पैकेट आदि वितरित किये गये साथ ही अपने भोजन में आयरन युक्त चीज़ें शामिल करनें की कहा गया जैसे पालक, मेथी, सहजन, गुड़-चना, आंवला, अनार, बीट, खजूर और अंकुरित अनाज। समय पर भोजन करना, पैकेज्ड और जंक फूड से बचना । बालिकाओं को एक कार्ड जारी किया गया जिसमें बालिकाओं की जॉंच सम्बन्धि जानकारी प्रदान की गयी ।
शाखा की महिला सहभागिता संयोजक श्रीमती अरूणा सुखवाल ने बतलाया कि परिषद के कार्यकर्ताओं व महिला सहभागिता की टीम ने कमल जैन, महेश नुवाल, बृजेश मोदानी, बालकिशन धुत के निर्देशन में भारी उत्साह दिखाया और ।कन्या महाविद्यालय में दिनेश काबरा, महेश काकाणी, अशोक काबरा, लाड़ जागेटिया, स्नेहलता मूंदड़ा, स्नेहलता काबरा सिटी गर्ल्स स्कूल में मनोहर मूंदड़ा, राधेश्याम गुप्ता, कैलाश तोतला, शशि सनाढ्य, शशिकला गुप्ता, अर्चना मोदानी, बद्रि काबरा, सतीश मंडोवरा चंदेरिया स्कूल में योग गुरु सुरेश शर्मा , राजेश शर्मा, प्रवीण सोनी महात्मा गांधी स्कूल प्रेम नगर में राधेश्याम हेड़ा, रमेश ईनाणी, राजेश धुत, देवेंद्र अरोड़ा, सुमन कालिया, रेखा धुत, कला ईनाणी, अंजना हेड़ा
स्टेशन गर्ल्स स्कूल में सी पी सुखवाल, कमलकांत मेहता, अशोक मेलाना, अनिल मंत्री,
राजेश पगारिया, ज्योति काबरा, अर्चना सुखवाल, अलका चौखड़ा, सुचिता मंत्री राज उच्च महाविद्यालय सेंथि में सत्यनारायण काबरा, नरेन्द्र जोशी, श्रीकांत शर्मा, डॉ गजेन्द्र सिंह जादौन, पुष्पा काबरा राज विद्यालय भोईखेड़ा में नवीन वर्डिया, राजेश खंडेलवाल, आशा वर्डिया, अमिता खंडेलवाल, सुमन गुप्ता, अलका जैन राज विद्यालय कुम्भा नगर में कैलाश न्याति, डॉ आशुतोष डागा, सी पी खटोड़, वंदना न्याति, कुसुम धुत, आशा मंत्री, सुनीता माहेश्वरी,सविता भराडिया ने सेवाएं दी।
परिषद के अध्यक्ष महेश नुवाल नें भारत विकास परिषद की ओर से सभी बालिकाओं शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग व सभी परिषद के कार्यकर्ताओं का अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न करनें पर आभार जताया ।