views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल की बच्चियों व अध्यापिकाओं ने अनोखी पहल करते हुए छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम और सम्मान का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस थाने का माहौल भावनाओं से भर गया, जब नन्हीं बच्चियों ने पुलिसकर्मियों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा व सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिसकर्मियों ने भी बच्चियों को उपहार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल संचालक कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना था, जो समाज की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं।
सीआई प्रवीण टांक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि समाज के विभिन्न वर्ग हमारे पुलिस कर्मियों को सम्मान और स्नेह प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।