views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः कालीन शिव शंभू ग्रुप द्वारा भगवान भोले शंकर के रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी राखी बनाकर रक्षा सूत्र बांधा तथा परिवार देश प्रदेश व क्षेत्र के खुशहाली उन्नति प्रगति की कामना की इसी के साथ सावन मास का समापन हुआ।
चित्तौड़गढ़ के प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव का समापन हुआ सवेरे शिव शंभू ग्रुप द्वारा अभिषेक पूजन पूरे महीने जारी रहा तो वही शाम को भगवान भोले शंकर का विशेष श्रृंगार किया गया अनेक रूपों में भगवान भोले शंकर की प्रतिमा को आकर्षक सजाया गया सावन मास का समापन रक्षाबंधन के अवसर पर भगवान भोले शंकर के रक्षा सूत्र बांधकर सावन मास का समापन हुआ। दूध ,दही, घी, शक्कर, शहद ,से भगवान भोले शंकर का अभिषेक कर भांग बिल पत्र तथा आक के फूल व अन्य फुल चढ़कर भगवान भोले शंकर की अभिषेक किया गया पंडित सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की सानिध्य में अभिषेक का आयोजन हुआ तथा सावन मास का समापन हवन तथा भोले शंकर के रक्षा सूत्र बांधकर किया गया इस अवसर पर देश प्रदेश क्षेत्र में खुशहाली हो देश उन्नति करें हम प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़े घर में सुख समृद्धि हो इसकी कामना की गई इस अवसर पर शिव शंभू ग्रुप के तरुण जोशी, पुरुषोत्तम सिकलीगर ,शशांक ओझा, संजय योगी ,गोविंद पटवा, राजेश जोशी, कृतिका वैष्णव ,अंतिमा ,ओमप्रकाश अमेरिया, किशन सोनी, पुष्कर सोनी, शिव सोनी ,सहित कई श्रद्धालु श्रावण मास में मौजूद रहे।