views
गर्भगृह शिलान्यास एवं श्री श्याम कीर्तन पर हुई चर्चा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदियों से आस्था का प्रतीक श्री श्याम बाबा की असीम कृपा से चित्तौड़गढ़ के सरस डेयरी, मेडिकल कॉलेज के सामने, बोजून्दा में स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर श्री खाटू श्याम जी का एक भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण कार्य वैदिक रीति से प्रारंभ हो चुका है। आगामी कार्यक्रमों को लेकर श्री श्याम सखा परिवार की बैठक रविवार 10 अगस्त को नेहरू गार्डन में सम्पन्न हुई जिसमें 16 व 17 अगस्त को होने वाले गर्भगृह शिलान्यास एवं श्री श्याम संकीर्तन को लेकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
शनिवार 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रातः 6 से 7 बजे तक मेवाड महामडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत संत अनुजदास महाराज मुंगाना, श्री पंचायती निरंजनी अखाडा, पीठाधीश्वर, हजारेक्ष्वर महादेव मंदिर महंत चन्द्रभारती महाराज, द्वारा मंदिर के गर्भगृह की शिला स्थापना का पावन व आध्यात्मिक अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा। इसके पश्चात् शास्त्रों में उल्लिखित देवी शक्तियों का प्रतीक नंदा आनंद, भद्रा-कल्याण देवी, जया-विजय की शक्ति, पूर्णा-पूर्णता की देवी, अजीता-अजेय ऊर्जा, अपराजिता-परम विजया, मंगला-मंगलकारी शक्ति, व विजेता-जीवन विजय की प्रेरणा आदि आठ विशिष्ट शिलाओं को वैदिक मंत्रोच्चार, ऋग्वेदी परंपरा और पंडितों के दिशा निर्देश अनुसार स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ ही गर्भगृह के मध्य पृथ्वी तत्व की स्थिरता और दिव्यता का आधार धरनी शीला का पूजन कर मूल आधार स्तम्भ के रूप में प्रतिष्ठित किया जाएगा। रविवार 17 अगस्त की रात्रि को कुमार दीप, भव्य अग्रवाल, भावेश कुमावत, संदीप टेलर एवं माही जोशी द्वारा श्री श्याम संकीर्तन किया जाएगा। सभी श्याम प्रेमियों से कार्यक्रम में आकर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया गया।