views
सहकारिता से ही समृद्धि संभव - वजीरानी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने रक्षाबंधन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया। महाप्रबंधक जे पी जोशी ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत बैंक की प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी सहित बैंक के पदाधिकारियो व कर्मचारियों ने सहकारिता को सुदृढ़ करने का संकल्प लेकर बैंक के व्यवसाय वृद्धि की शपथ ली। प्रबन्ध निदेशक वजीरानी ने कहा कि यह साल 2025 इंटरनेशनल ईयर ऑफ कॉरपोरेटिव को समर्पित है और हमें हर जन सामान्य तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचाना है। इसके लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बैंक डॉ आई एम सेठिया के नेतृत्व में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक दामोदर चेचानी,अजय सिंह राठौड़ प्रबंधक मनीष पाराशर,हितेश चतुर्वेदी,शुभम तरावत,अंकित श्रीवास्तव,उत्तम चंद जैन अभिषेक टेलर ,सत्यनारायण रतन बोहरा,मनीष सिंघवी,संजय शर्मा,अंकित तिवारी, कार्तिकेय गोवर्धन शर्मा,सुरेंद्र सिंह,बहादुर ,मुकेश लड्ढा,शंभू,सहित सभी सहायक व सफाई कर्मचारी को रक्षा सूत्र बांधे। प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी को इस वर्ष की बेस्ट महिला यंग लीडर सम्मान सम्मानित होने पर समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं दी। धन्यवाद यशवंत बाफना ने किया।