views
सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर के करेडा पार्श्वनाथ जैन मंदिर और मुंगाना स्थित सांवलिया जी धाम मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुकेश कालबेलिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 19 बड़ी वारदातों का भंडाफोड़ किया है। गैंग ने मंदिरों से नकदी और गहनों के साथ-साथ घरों में सोई हुई महिलाओं के पहने हुए आभूषण तक लूट लिए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह और कपासन डीएसपी हरजीलाल यादव के सुपरविजन में भूपालसागर थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी और साइबर सैल की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी जांच, साक्ष्य जुटाने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंच बनाई। मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वे घटना से पहले गांव-गांव जाकर कबाड़ खरीदने या बाल खरीदने का बहाना बनाकर रैकी करते थे। इसके बाद रात को मंदिरों में घुसकर नकदी, गहने और प्रतीक चुरा लेते थे। कई बार वे घरों में घुसकर सोई हुई महिलाओं के पहने हुए गहने तक लूट ले जाते थे और भागने के लिए हमेशा सुनसान ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में बंशीलाल कालबेलिया निवासी किरतपुरा बड़ीसादड़ी और मुकेश कालबेलिया निवासी बनाकिया कला कपासन (हाल अहमदाबाद) शामिल हैं। फरार आरोपी नारायण उर्फ पृथ्वीराज कालबेलिया निवासी पीपली गुजरान भदेसर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने कपासन, भूपालसागर, चंदेरिया, राशमी, बड़ीसादड़ी, निकुंभ, मंगलवाड़, गंगापुर और भीलवाड़ा इलाके में एक के बाद एक 19 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें सांवलिया जी मंदिर से करीब एक लाख रुपए चोरी करना, महिलाओं से सोने की नथ, मादलिया और टॉप्स लूटना जैसी घटनाएं शामिल हैं।
इस खुलासे में भूपालसागर थाना पुलिस और साइबर सैल की टीम का अहम योगदान रहा। विशेष रूप से साइबर सैल के कांस्टेबल रामावतार और गणपत ने आरोपियों तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने और फरार साथी को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है।