609
views
views
व्यापारियों से किया संवाद, जीएसटी बचत उत्सव से संबंधित पोस्टर का किया विमोचन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने बुधवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में व्यापारियों से संवाद स्थापित किया, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा जीएसटी बचत उत्सव से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।
प्रभारी मंत्री बाघमार ने जिला परिषद सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में कमी से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों का कारोबार भी सुगम होगा तथा उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की इस पहल को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव से संबंधित दो पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर एसजीएसटी विभाग चित्तौड़गढ़ के सहायक आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने पीपीटी प्रस्तुत कर बताया कि हाल ही में जीएसटी कर दरों में की गई कटौती से व्यापारियों व उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी। कर का बोझ कम होने से बाजार में रौनक बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। संवाद के दौरान व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए।
संवाद कार्यक्रम में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, रतनलाल गाडरी, हर्षवर्धन, गौरव त्यागी, वसीम खान, रघु शर्मा, व्यापार मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बजट घोषणाओं के कार्यों
तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण एवं शहरी दोनों स्तरों पर सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिविरों के माध्यम से जनता को राहत देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, रतनलाल गाडरी, उपवन संरक्षक राहुल झांझडिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।