views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत सरकार द्वारा 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के तहत वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में व्यापक कटौती की गई है। अधिकांश वस्तुओं को 12% व 28% स्लैब से हटाकर 5% और 18% के दायरे में लाए जाने से उपभोक्ताओं और व्यापार जगत दोनों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
इसी क्रम में ज़िला प्रशासन चित्तौड़गढ़ द्वारा 22 से 29 सितम्बर तक “जीएसटी बचत उत्सव” का आयोजन किया गया। यह अभियान ज़िला कलक्टर आलोक रंजन के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त, एसजीएसटी नीरज शर्मा तथा सहायक नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त, एसजीएसटी, निम्बाहेड़ा जे. पी. भारद्वाज के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
इस दौरान प्रमुख गतिविधियाँ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 22 सितम्बर को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) और कर सलाहकारों के साथ संवाद, ताकि नई दरों के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति बनाई जा सके। 23 सितम्बर को विधायक श्रीचंद्र कृपलानी की उपस्थिति में निम्बाहेड़ा में रैली और संवाद कार्यक्रम, जहाँ व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। 24 सितम्बर को डीआरडीए सभागार में ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, विधायक चंद्रभान सिंह आकंया एवं ज़िला कलक्टर की उपस्थिति में विशाल सेमिनार आयोजित हुआ। इस अवसर पर व्यापार मंडल व सीए एसोसिएशन से संवाद तथा ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का आधिकारिक पोस्टर विमोचित किया गया। 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित रोज़गार उत्सव में युवाओं व प्रतिभागियों को जीएसटी दरों में कमी से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
26 से 29 सितम्बर तक जन-जन तक संदेश पहुँचाने के लिए विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जीएसटी टीमों ने प्रमुख व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से संपर्क किया तथा कलक्ट्रेट, नगर परिषद, बस स्टैंड, कृषि मंडी और शिक्षण संस्थानों पर पोस्टर व प्रचार सामग्री के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
अभियान के क्रियान्वयन में विभाग के अधिकारियों लतीफ़ खान, संतोष कुमार शर्मा, सौरभ कुमार शर्मा, सचिन शर्मा और राजेश मीणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज़िला कलक्टर आलोक रंजन और एडीएम प्रभा गौतम ने समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान कर यह सुनिश्चित किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ ज़िले के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचे।