views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के अंतर्गत नगर परिषद निम्बाहेड़ा के द्वारा मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के विभिन्न समाजों के अध्यक्षों का मंच पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा के साथ नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा एवं गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, जाट समाज, ब्राह्मण समाज, लखारा समाज, नाथ सम्प्रदाय, भाम्बी समाज, मेघवाल समाज, घाणावार तेली समाज, माली समाज, मुस्लिम समुदाय, सेन समाज आदि सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों का शॉल, साफा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने कहा कि दशहरा मेला केवल सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। समाज अध्यक्षों का सम्मान इस बात का द्योतक है कि समाज की एकजुटता और सहयोग से ही बड़े आयोजन सफल होते हैं।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नीलेश मेहता, उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, गोपाल पंचौली, लक्की आहूजा, नरेश आमेटा, जगदीश माली, कुलदीप सिंह राठौड़, नगर मंत्री धर्मपाल जाट, आशीष बोड़ाना, कैलाश सेन, रतन वैष्णव, शिवदयाल कुमावत, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, हितेश जोशी आदि ने भी समाज अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया।