views
सीधा सवाल। भादसोड़ा। कपासन में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान मंच संचालक द्वारा रामलीला एवं राम-लक्ष्मण के पात्रों के बारे में गलत बोलने पर सोमवार को भाजपा भादसोड़ा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि कपासन में धरना प्रदर्शन के मंच से मंच संचालक द्वारा माइक के माध्यम से ऊंची आवाज में रामलीला मंचन करने वालों को धमकाते हुए सनातन धर्म की धार्मिक की भावनाओं को ठेस पहुंचाया। उक्त घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। सर्व समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मंच संचालक भेरुलाल बारेगामा के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, महामंत्री रमेश चंडालिया, जगदीश चंद्र तेली, हरिराम गाडरी, राकेश लड्ढा, रमेश वैष्णव, श्रीनिवास लड्ढा, जगदीश अग्रवाल, बाबूलाल माली, इंद्रदत्त शर्मा, सूर्यप्रताप सिंह, विमल अग्रवाल, राधे सुथार, हरीश तलेसरा, दीपक जोशी, कैलाश गाडरी, नाथू जाट, मिट्ठू सिंह, रवि खटीक, देवीलाल जाट, निर्भय सुखवाल, प्रहलाद गर्ग, हीरालाल आचार्य, प्रहलाद जाट आदि मौजूद थे।