views
निम्बाहेड़ा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश भर में 8 वें पोषण माह के शुभारंभ के साथ ही स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर भाजपा अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघव सिंह ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधव सिंह मीणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत पाटीदार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. दशरथ आंजना सहित अन्य चिकित्सकों ने रोगियों विशेषकर महिलाओं, बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सहित रोगियों के हीमोग्लोबिन स्तर, रक्तचाप, शुगर सहित आवश्यक परीक्षण किए गए। इस अवसर पर चार नए निश्चय मित्र बनाकर टीबी के चार रोगियों को पोषण किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि नारी परिवार की धुरी है, उसका स्वस्थ रहना ही समाज और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने शिविर को महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे जन-जागरूकता की दिशा में बड़ा कदम बताया।
शिविर में चिकित्सकों ने महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी दी, साथ ही यह भी बताया कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है।
शिविर में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया और इस तरह की पहल की सराहना की।
शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा मीणा, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, अंतरिक्ष साहू, जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर मुकेश खंडेलवाल, मनीष तोलम्बिया, अकील अहमद, पूरनमल रैगर, मंसूर अहमद, मनीष मेघवाल, सुनील कुमावत, नीलम कुमारी, अनिता कुमावत, रीना तेली, एकता भट्ट, दुर्गा शंकर भंगुरा, गोर्वधन कुमावत, बीपीएम प्रकाश नागोरी आदि मौजूद रहे।