views
बुधवार से गरबा पंडाल में डाडियों की खनक थमेगी
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवरात्रि के अंतिम दिन अष्टमी के अवसर पर माता जी के भक्तों द्वारा हवन यज्ञ के साथ पूजा अर्चना की गई । यहां यह बता दें कि इस बार तिथियो के घट बढ के कारण अष्टमी किसी ने कल तो किसी ने आज यज्ञ हवन किए हैं । माताजी सरवर के लिए कहानी कहीं नवमी की तिथि आती है तो कहीं दशम को उठती है। ऐसी स्थिति में चिकारड़ा क्षेत्र में किसी ने दिनों के हिसाब से तो किसी ने तिथि के अनुसार चलते हुए यज्ञ हवन कर पूर्णाहुति की । घर-घर में पूजा पाठ करने वाले भी आज ही के दिन हवन करते हुए पूर्णाहुति दी। प्रकाश सुथार ने बताया कि नौ कन्याओं की पूजा करने के साथ ही भोजन प्रसादी करते हुए कन्याओं को भोजन करवाया गया दक्षिणा प्रदान की गई । चिकारड़ा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में नवमी के साथ दशमी तिथि को नवरात्र का समापन होता है। गरबे डंडियों की धूम बुधवार को नवरात्रा समापन के साथ ही बंद हो जाएगी । गरबा मंडल द्वारा मंगलवार को नवरात्रा का अंतिम दिन होने के चलते छप्पन भोग के साथ आतिशबाजी कर समापन किया जाएगा। बुधवार को माताजी सर्वर निशान के साथ सर्वर जाएंगे। जहां साल संवत के हिसाब से भविष्यवाणी होगी। घाट वाले हनुमान मंदिर नवरात्र शुरू होने के साथ ही अखंड जोत शुरू हुई । जहां ग्रामीण भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा के साथ सुंदरकांड पाठ के आयोजन भी हुए। तो भक्तों द्वारा माता को विभिन्न प्रकार के भोग लगाते हुए वस्त्र समर्पण किए गए। मंदिर को लाइट डेकोरेशन से सजाया गया।