views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गांधीनगर सेवाकेंद्र द्वारा चित्तौड़गढ़ के सुभाष चैक पर नवरात्रि पावन पर्व पर तीन दिवसीय 9 देवियों की चैतन्य झांकी का समापन विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारी भूपेन्द्र आचार्य, महिला पतंजलि योग समिति पश्चिम भाग की जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सलाहकार सुमित्रा साहू व सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा शर्मा थे।
चित्तौड़गढ़ के सुभाष चैक पर 27 सितम्बर से 29 सितंबर तक आयोजित झांकी में देवीयों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी। इस झांकी में देवी के रूप में वो कुमारियां विराजमान हुई जिन्होंने राजयोग की विद्या को आत्मसात कर एकाग्रता की शक्ति, संकल्प शक्ति, दृढ़ता की शक्ति को धारण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन, डांडिया एवं गरबे का भी आनंद लिया गया। अंत में मां दुर्गा की आरती के साथ झांकी का समापन किया गया।